ICC Cricket World Cup 2019 Related Questions

ICC Cricket World Cup 2019 Related Questions

Q1.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का खिताब किस देश ने जीता?Ans- इंग्लैंड 

Q2.वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल किन दो देशों के बीच खेला गया?Ans- इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड 

Q3.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कुल कितने टीमों ने भाग लिया?Ans- 10 

Q4.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन किन देशों में किया गया?Ans- इंग्लैंड और वेल्स 

Q5.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 विश्व कप इतिहास का कौन-सा संस्करण था?Ans- 12 

Q6.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड किसे दिया गया?Ans- केन विलियमसन 

ICC Cricket World Cup 2019 Related Questions


Q7.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ कौन बने?Ans- बेन स्टोक्स 

Q8.वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड किसे दिया गया?Ans- रोहित शर्मा 

Q9.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ‘गोल्डन बैट’ अवॉर्ड किस खिलाड़ी को दिया गया?Ans- रोहित शर्मा 

Q10.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ‘गोल्डन बॉल’ अवॉर्ड किस खिलाड़ी को दिया गया?Ans- मिचेल स्टार्क 

Q11.किस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2019 में पहली हैट्रिक बनाई?Ans- मोहम्मद शमी 

Q12.क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक (5 शतक) लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने?
Ans- रोहित शर्मा 

Q13.किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान ODI मैच के एक पारी में सर्वाधिक छक्के (17 छक्के) लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?
Ans- इयोन मॉर्गन 

Q14.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच टाई होने और सुपर ओवर भी टाई होने के बाद इंग्लैंड को किस आधार पर विजेता घोषित किया गया?  
Ans- इंग्लैंड द्वारा लगाए गए अधिक बॉउंड्री (चौके+छक्के) के आधार पर 

Q15.वर्ल्ड कप 2019 के दौरान कुल कितने मैच खेले गये?Ans- 48 

Q16.क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के आधिकारिक थीम सांग का नाम क्या था?Ans- स्टैंड बाई 

Q17.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?Ans- भारत 

Q18.वर्ल्ड कप 2019 में एकमात्र भारतीय अम्पायर कौन थे?Ans- सुंदरम एस रवि 

Q19.क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम किस देश से हारी?Ans- न्यूज़ीलैंड 

Q20.किस देश ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहली बार भाग लिया?Ans- अफगानिस्तान 

Q21.क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के विजेता टीम को कितने रूपये इनाम में मिले?Ans- 27.42 करोड़ 

Q22.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक बार वर्ल्ड कप का खिताब किस देश ने जीता है?Ans- ऑस्ट्रेलिया ( 5 बार – 1987, 1999, 2003, 2007 & 2015 ) 

वेस्ट-इंडीज ( 2 बार – 1975 & 1979)✔

इंडिया ( 2 बार – 1983 & 2011 ) 

पाकिस्तान (1992) 

श्रीलंका (1996)

Tag:

No comments: