About Copyright
इस ब्लॉग की सभी कंटेट संदीप सर जीके की संपति है। इसका किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से पहले लिखित अनुमति लेना अतिआवश्यक है। संदीप सर जीके डॉट इन पर उपलब्ध सभी लोगो, ट्रेडमार्क, पिक्चर संबंधित संस्थान के हैं। इसका प्रयोग मात्र पाठकों की सहूलियत के लिए किया गया है।
हमारी टीम पूरी कोशिश करती हैं कि कभी भी किसी भी प्रश्नों, लेखों, नोट्स इत्यादि जो संदीप सर जीके डॉट इन पर उपलब्ध है, को बिना किसी त्रुटि के प्रकाशित की जाए। फिर भी कहीं टाईप या अन्य कोई भी कारणवश त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए मैं, हम या हमारी टीम जिम्मेवार नहीं होंगे।
इस संबंध में आप हमें ईमेल कर सकते हैं ताकि किसी कारणवश त्रुटि हो जाती है तो उसे सुधार किया जा सके जिससे आगे किन्हीं को दिक्कत 😢 न हो। आपके इस सहायता के लिए हम आपके आभारी 😊 रहेंगे।
Tag: